अंबाला नगर निगम की बजट बैठक के बाद साधारण बैठक हुई।।
अंबाला नगर निगम की बजट बैठक के बाद साधारण बैठक हुई।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- नगर निगम की बजट बैठक के बाद साधारण बैठक हुई। जिसमे 14 एजेंडे रखे गए जिन पर चर्चा नही हुई और उन्हें सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। जिसके चलते बैठक कुछ मिनटों में ही निपट गई। इस दौरान कांग्रेस पार्षद चर्चा की मांग करते रहे लेकिन बैठक को खत्म कर दिया गया। अंबाला नगर निगम की बजट बैठक के बाद साधारण बैठक करीब 13 महीनों बाद हुई और कुछ ही मिनटों में निपट भी गई। बैठक में 14 एजेंडे रखे गये जिन्हें भाजपा पार्षदो ने बिना चर्चा के एजेंडे सर्वसम्मति से पास कर दिए और मेयर शैलजा सचदेवा ने स्वीकार किया व बैठक को खत्म कर दिया। इस दौरान कांग्रेस पार्षद बैठक में एजेंडों पर चर्चा की मांग करते रहे लेकिन यहां भी कांग्रेस की एक नही चली और वे बोलते रहे लेकिन बैठक खत्म हो गई। मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा सर्वसम्मति से एजेंडे पास हो गए हैं।इसलिए चर्चा की कोई जरूरत नही। कांग्रेस का काम है कमियां निकालना। इस दौरान भाजपा पार्षदों ने बजट की तारीफ की और कांग्रेस पर बेवजह हंगामा करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा 1-1 करोड़ का बजट हर पार्षद को मिल रहा है। इससे अच्छे से विकास होगा।। #newstodayhry @newstodayhry