haryana

राज्यमंत्री राजेश नागर ने नववर्ष पर जिलावासियों को दी आठ करोड़ की सौगात।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आज तिगांव में कोराली मोड़, तिगांव से वाया बदरौला, कोराली, अटाली गांव तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिसकी लागत पर लगभग 8 करोड़ रुपए राशि की लागत का खर्चा आएगा। हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि काफी समय से लोगों की इस सड़क की मांग थी। यह सड़क तिगांव से बदरौला, कोराली, अटाली, केएमपी और नोएडा जाने वाले लोगों के लिए लोगों को बहुत बड़ी राहत प्रदान करेगी। आज सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है और जल्द से जल्द सड़क निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड़ के बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी साथ ही उनके समय की बचत भी होगी साथ ही डीजल और पेट्रोल की भी बचत होगी। इस अवसर पर उन्होंने फरीदाबाद और प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button