सोनीपत-(संगीत राणा):- सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रौशन खुद को बिजली विभाग का जेई बताकर रिश्वत लेता था। आरोपी ने 62000 की रिश्वत की डिमांड की थी। वही आरोपी ने एक दिन पहले रिश्वत के रूप में ₹5000 एडवांस भी लिए थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा फिलहाल मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी रौशन खुद को सरकारी अधिकारी बताकर किसानों से रिश्वत मांग रहा था। गाँव थाना कलां में लगे हाई टेंशन तारों के मुआवजे के चेक वितरित करने क़े नाम पर किसान अनिल से 62000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।आरोपी ने पहले ही 5000 रुपये एडवांस ले लिया था और शेष राशि लेने के लिए आज किसान अनिल के घर पहुंचा था। तभी विजिलेंस की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सोनीपत खरखोदा में मारुती प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है। इस प्लांट को बिजली देने के लिए कई गांवों के खेतों से होकर हाई टेंशन लाइन बिछाई जा रही है। इस दौरान किसानों की जमीन पर हाई टेंशन टावर लगाए गए हैं। हरियाणा बिजली विभाग किसानों को मुआवजे के रूप में चेक जारी कर रहा है।
आरोपी रौशन, जो आर एस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट कंपनी में दीपक सुपरवाइजर के पास काम करता है। इसी कंपनी के माध्यम से बिजली की तार लाइन बिछाने का सारा कार्य किया जा रहा है। किसानों को मुआवजे क़े चेक देने का काम बिजली विभाग का है। लेकिन आरोपी रोशन किसान अनिल के खेतों में बिजली तार क़े मुआवजे के दो चेक लेकर पहुंचा था। वह खुद को बिजली विभाग का सरकारी जेई बता रहा था। उसने किसान अनिल से मुआवजे का चेक देने के एवज में 62000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।किसान अनिल के लड़के शुभम ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग से की। विजिलेंस विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। -विजिलेंस विभाग अब इस मामले की गहनता से जांच कर रहा है। यह भी संदेह है कि आरोपी ने अन्य किसानों से भी रिश्वत ली होगी। विजिलेंस विभाग इस मामले में अन्य किसानों से भी पूछताछ कर रहा है। यह मामला इस बात की ओर इशारा करता है कि सरकारी विभागों में अभी भी भ्रष्टाचार व्याप्त है। कई बार सरकारी अधिकारी निजी कंपनियों के साथ मिलकर किसानों और आम लोगों को परेशान करते हैं। प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry