haryana

तकरीबन 15 साल बाद हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव आने वाली 19 जनवरी को होंगे।।

सिरसा-(निशा खन्ना):-इसको लेकर सिरसा के वार्ड नंबर 33 से सरदार फौजा सिंह चबूरजा ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है और चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें उनका चुनाव चिन्ह रेल का इंजन भी दे दिया गया है जिसको लेकर न्यूज़ टुडे संवाददाता ने सरदार फौजा सिंह चौबुर्जा से बातचीत की ओर जाना कि चुनाव लड़ने का मकसद क्या है वही न्यूज़ टुडे पर बातचीत करते हुए सरदार फौजा सिंह ने बताया कि कई रुके हुए काम वह सिरसा के 31 वार्ड और 36 गांव में गुरुद्वारा बने हुए हैं वहां पर कई तरह के काम करने हैं जो की अटके हुए हैं और गुरु घर से सिख भाइयों को जोड़े रखना मेरा मुख्य उद्देश्य है वहीं उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह को लेकर अपील भी की आने वाली 19 जनवरी को उनके हित में लोग ज्यादा से ज्यादा वोट करें ताकि वह लोगों की सेवा कर सके।। #newstodayhry @nwstodayhry

Related Articles

Back to top button