मिठनपुरा ट्रस्ट व डाँ ने उप स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण कर बनाया नववर्ष 2025।।
ऐलनाबाद-(राजरतन पारीख):- ऐलनाबाद खंड के गांव मिठनपुरा की जागरूक समाजसेवी संस्था शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा ने गांव की आरोग्य हेल्थ मंदिर (उप स्वास्थ्य केंद्र) में आज नववर्ष के उपलक्ष्य पर पंचायत के सहयोग से व डॉ.मांगीलाल, डॉ रूपिद्र कौर,आशा वर्कर ममता रानी के सहयोग से 35 डेकोरेशन के पौधे लगाकर नव वर्ष 2025 की शुरुआत की। इस अवसर पर मिठनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. मांगीलाल ने बताया कि उन्हें बड़ी खुशी है कि 2025 नव वर्ष की शुरुआत मिठनपुरा के शहीद भगत सिंह ट्रस्ट के साथ मिलकर गांव के सरकारी हॉस्पिटल में 35 पौधे लगाकर बनाया गया है। डॉक्टर ने कहा कि गांव मिठनपुरा की जागरूक संस्था भगत सिंह ट्रस्ट के सदस्य समय-समय पर गांव के हर एक समाजहित के कार्य में अग्रणी भूमिका में रहते हैं पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत शहीद भगत सिंह ट्रस्ट ने सार्वजनिक स्थलों पर सैकड़ो की संख्या में पेड़ पौधे लगाकर पिछले 8 से 10 वर्षों के दौरान गांव के चारों ओर ना केवल पौधारोपण किया है बल्कि पौधों को वट वृक्ष का रूप धारण करवा कर गांव को बेहतरीन हरा भरा करने में योगदान दिया है। समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया ने बताया कि उनका लक्ष्य है की गांव मिठनपुरा साफ-सुथरा व हरा भरा हो सके। उनके द्वारा अब से पूर्व में लगाए गए सैकड़ो पौधे आज वट वृक्ष का रूप धारण कर रहे है और गांव के चारों ओर हरियाली बढ़ रही है जिसके चलते गांव का वातावरण भी साफ स्वच्छ व सुंदर लगने लगा है। इस मौके पर डॉ.मांगीलाल डाँ.रूपिद्र कौर आशा वर्कर ममता रानी सहित समाजसेवी कुलदीप मुंदलिया मिठनपुरा मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry