शाहाबाद में नेशनल हाइ-वे 44 पर अमन होटल के पास से नशीला पदार्थ रखने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार।।
कुरुक्षेत्र-(गुरदीप सिंह गुजराल):- एंटी नारकोटिक सैल के प्रभारी सुरेन्द्र पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शाहाबाद में नेशनल हाइ-वे 44 पर अमन होटल के पास नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना के अनुसार एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक में बैठे व्यक्तियों को काबू करके उसका नामपता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम गुरजिन्द्र उर्फ़ विक्की वासी भगवंतपुर जिला रूपनगर व क्लीनर ने हरेन्द्र सिंह वासी मुगल माजरी जिला रोपड़ पंजाब बताया। आरोपियों व उनके ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्ज़ा से 200 किलो 140 ग्राम डोडापोस्त व 01 किलो 720 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया है।। #newstodayhry @newstodayhry