
सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा में आमजन की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। उपायुक्त लक्षित सरीन ने अधिकारियों की बैठक के दौरान निर्देश दिए कि अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेेते हुए समयबद्धता से निपटान करें। समाधान शिविर व अन्य किसी भी माध्यम में आने वाले समस्याओं व शिकायतों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। पोर्टल पर भी आने वाली एप्लीकेशन एवं आवेदनों को समय-समय पर चैक कर उनका समय पर जरूरी निपटान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर से आने वाली समस्याओं के अलावा हर समस्या पर विशेष ध्यान दें और उसका समाधान करवाएं। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग स्वच्छता को लेकर सजगता से कार्य करें। कार्ययोजना बनाकर अधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यालयों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ करें और कार्यालय में आने वाले लोगों को भी स्वच्छता के संबंध में जागरूक करें।। #newstodayhry @newstodayrhry