haryana
Trending

एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 13 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार।।

यमुनानगर-(मनदीप कौर):- यमुनानगर पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 13 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी शिव कुमार उर्फ शिबू अपने गांव में खुखनी रोड़ पर बने स्वागत द्वार पर हेरोईन बेचने के लिए किसी ग्राहक की इंतजार में खडा है। इस सूचना के आधार पर ASI प्रवीन कुमार, EHC रविन्द्र कुमार, सिपाही रिन्कू, की पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौका पर जाकर एक युवक को काबू किया। मौके पर तहसीलदार रादौर को बुलाया गया। जिसके सामने टीम ने पूरी कार्रवाई की। तलाशी लेने पर आरोपी से 13 ग्राम हेरोइन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी की पहचान शिव कुमार उर्फ शिबू पुत्र रघबीर वासी गांव गुमथला जिला यमुनानगर के नाम से हुई। इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि नशे को लेकर एंटी नाकोटिक टीम लगातार जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button