haryana
Trending

जिला यमुनानगर में फाईरिंग करके तीन व्यक्तियों की हुई हत्या में शामिल तीन और आरोपी काबू।।

यमुनानगर-(मनदीप कौर):- पुलिस प्रवकता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक यमुनानगर श्री राजेश देशवाल जी ने दिनांक 26.12.2024 को ईलाका चौकीं खेडी लख्खा सिंह में हुई फाईरिंग की घटना जिसमें अज्ञात अपराधियों ने तीन व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी थी के मामले में जिला यमुनानगर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित करके आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की सभी टीमों और जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिये हुये हैं । जो इन टीमों में शामिल केवल सिंह प्रभारी अपराध शाखा-1, यमुनानगर राज कुमार प्रभारी अपराध शाखा-2 यमुनानगर राजेश कुमार प्रभारी स्पैशल स्टाफ यमुनानगर वा सन्दीप कुमार प्रबन्धक थाना रादौर की टीम ने सयुंक्त प्रयत्न करते हुए वारदात में शामिल आरोपी रवीन्द्र उर्फ कालू पुत्र वेदपाल निवासी गाँव गोलनी जिला यमुनानगर, गुरवीन्द्र पुत्र सुखवीन्द्र निवासी डंग डैहरी जिला अम्बाला वा सूरज पुत्र दीपक कुमार निवासी नाहन हाउस वाल्मीकि नगर अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को गिरफ्तार करके काफी गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। इस मुकदमा में तीन आरोपी पहले ही यमुनानगर की इन्हीं टीमों द्वारा गिरफ्तार किये जा चुकें हैं। वारदात में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही जिला यमुनानगर पुलिस द्वारा इस वारदात के हर पहलू का खुलासा किया जायेगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button