Uncategorized

ठंड और कोहरे के चलते समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जिला पुलिस ने चलाया अभियान।।

फतेहाबाद-(राजेश भांभू):- फतेहाबाद में ठंड और कोहरे के अटैक के चलते समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जिला पुलिस ने अभियान चलाया और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये , फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी ने मंडी में खड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर इस अभियान की शुरुआत की, एसपी ने आमजन कोहरे में एहतियात बरतने अपील की और कहा बहुत जरूरी हो तो ही यात्रा करे। एसपी आस्था मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में दुर्घटनाएं की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर गाड़ी चलाएं और धुंध के दौरान वाहन की गति कम रखें। उन्होंने कहा कि कोहरे के दौरान वाहन चालक अपना और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान तो रखें ही, बल्कि दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल करें। घना कोहरा जाने पर यात्रा करने से बचें, बहुत ज्यादा इमरजेंसी में ही घर से निकलें। अगर कहीं जाना जरूरी है तो 1 दिन पहले या शाम ढलने से पहले वहां पहुंचने का प्रयास करें। कोहरे के दौरान फोग लाइट के बिना गाड़ी ना चलाएं, दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें। इसके अलावा सभी तरह के यातायात नियमों का पालन करें ताकि कोई अनहोनी घटना ना घटे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button