haryana
Trending

पलवल के गांव चांदहट में 55 वर्षीय व्यक्ति की गला दबाकर की हत्या।।

पलवल-(निंकुज गर्ग):- पलवल के गांव चांदहट में 55 वर्षीय व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी इतना ही नहीं आरोपियों ने हत्या के दौरान चीख रोकने के लिए मुंह में कपडा ठूंस दिया। पुलिस को मृतक के गले और मुंह पर कपडा लिपटा हुआ तथा गर्दन पर नाखून के निशान मिले हैं पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। वहीं चांदहट थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर सुंदरपाल ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली की गांव चांदहट में 55 वर्षीय दयाचंद  की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मुआयना किया। मृतक दयाचंद के मुंह में कपडा ठूंस कर पीछे की तरफ बांधा हुआ था। मृतक की साफी को फाडकर गला घोंटा हुआ पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्कावयॅड टीम और फोरेंसिस टीम को मौके पर बुलवाया और जांच की। पूछताछ के लिए दो-तीन युवकों को हिरासत में भी लिया गया है। अभी तक हत्या आरोपियों का सुराग नहीं मिला है। पुलिस के मुताकि मृतक दयाचंद अपने घर में अकेला था और भीख मांगकर अपना भरण-पोषण करता था। घर के पास दुकान करने वाले व्यक्ति ने दयाचंद के खांसने और नींद से जागने की आवाज नहीं सुनी तो आसपास के लोगों को बताया लोगों ने जाकर देखा तो वह घर के अंदर चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इस बारे में गांव मेहरचंद ने पुलिस को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या किए जाने की शिकायत दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और चांदहट थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button