haryana
Trending

सिरसा के गांव सुरतिया से 3 मिनट में 7 लाख उड़ा ले गए शातिर चोर।।

सिरसा-(निशा खन्ना):- सिरसा के गांव सुरतिया में कीटनाशक की दुकान के ताले तोड़कर चोर सात लाख रुपये चुराकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। वारदात की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुरतिया निवासी भीम सिंह ने बताया कि सुरतिया में उसकी किसान पेस्टीसाइड नाम से दुकान है। इसमें जश्नदीप सिंह उसका साझेदार है। 29 दिसंबर की दोपहर को वह दुकान को लॉक कर स्टोर से कट्टे उठवाने चला गया। उसका पार्टनर जश्नदीप भी घर पर खाना खाने के लिए चला गया। इस दौरान पीछे से दो चोर दुकान व गल्ला के ताले तोड़कर सात लाख रुपये चोरी कर ले गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके अनुसार दोपहर डेढ़ बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर दुकान के बाहर पहुंचते हैं। दोनों ने टोपी के साथ मुंह पर कपड़ा और गमछा बांधा हुआ होता है। वहां पर वे पहले रेकी करते हैं। एक युवक बाहर फोन पर बात करता रहता है और निगरानी करता है, जबकि दूसरा युवक गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस जाता है। इसके बाद वह गल्ले का ताला तोड़ता है और रुपये जेब में भर लेता है। इसी दौरान दुकान मालिक का पार्टनर स्कूटी लेकर पहुंच जाता है। इस दौरान चोरी करने वाला युवक दुकान से बाहर निकलता है। जश्नदीप कुछ शक कर पाता उससे पहले ही दोनों बाइक पर बैठकर तेजी से फरार हो जाते हैं। जश्नदीप अंदर जाकर देखता है तो दुकान का गल्ला खुला पड़ा होता है और रुपये गायब है। पीड़ित दुकानदार बोले अगर जल्द चोरो को नहीं पकड़ा तो रोड़ जाम किया जायेगा। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button