नए साल का आगाज हुआ और एक ऐसा सीसीटीवी वायरल हुआ अंबाला छावनी का जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा।।
अंबाला-(राहुल जाखड़):-नए साल का आगाज हुआ और एक ऐसा सीसीटीवी वायरल हुआ अंबाला छावनी का जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा। ये सीसीटीवी 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात का है। निजी कंपनियां हो या फिर होटल हो उन सभी में सुरक्षा के तौर पर सिक्योरिटी गार्ड या फिर बाउंसर रखे जाते हैं ताकि कोई खतरा हो तो उस दौरान उससे निपटा जा सके लेकिन यहां मामला जरा हटके हैं क्योंकि अंबाला छावनी स्थित एक होटल मैनेजर और उसके स्टाफ पर हमले का एक सीसीटीवी वायरल हुआ उसमें साफ दिखाई और सुनाई दे रहा है की होटल में तैनात बाउंसर ने ही मैनेजर और उसके एक स्टाफ की जमकर धुनाई करवा दी और फिर मौके से फरार हो गया। होटल हो या अन्य कोई बड़े संस्थान अक्सर अपनी सुरक्षा के लिए बाउंसर रखते हैं ताकि कोई घटना हो जाए तो बाउंसर उनका बचाव कर सके लेकिन अंबाला के एक होटल की यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है आपको बता दें कि यह तस्वीर अंबाला छावनी स्थित एक होटल की है जहां पर 31 दिसंबर और फर्स्ट जनवरी की रात में बाउंसर ने बदमाश बुलाकर अपने मैनेजर और उसके एक स्टाफ की लाठी डंडों से जबरदस्त धुनाई करवा दी। यह बात हम नहीं बोल रहे बल्कि यह सब घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई और साफ सुना और देखा जा सकता है की बाउंसर ने ही मैनेजर की धुनाई करने के लिए इन बदमाशों को बुलाया है और होटल मैनेजर और उसके एक साथी की इस तरीके से धुनाई की उनको कई जगह गंभीर छोटे लगे और कई टांके उनको लगे हैं। पीड़ित मैनेजर ने बाउंसर पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 31 दिसंबर को उनके होटल में कप्पल पार्टी थी और वो पार्टी खत्म होने के बाद होटल में वाइंडअप कर रहे थे कि अचानक 10-12 लड़के आए और बाउंसर ने कहा कि इस मैनेजर को मारो और उन्होंने हमला बोल दिया,होटल मैनेजर ने बताया कि उसको छुड़वाने आए एक स्टाफ पर भी लाठी डंडों से हमला किया गया जिसे गंभीर चोटें लगी है। इस हमले के बाद सभी बदमाश और बाउंसर फरार हो गए लेकिन ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात के दौरान होटल सेवेन जंक्शन के मैनेजर और उसके एक स्टाफ पर 10-11 बदमाशों ने हमला कर दिया था जिस मामले में FIR दर्ज कर जांच की जा रही है इस मामले में जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को बक्सा नहीं जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry