Uncategorized
Trending

संस्कृत भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नीलम संस्कृत विद्यालय की अनूठी पहल।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):-फरीदाबाद संस्कृत भाषा और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, नीलम संस्कृत विद्यालय ने एक विशेष योजना शुरू की है। इस पहल के तहत बच्चों को भोजन, आवास, और शिक्षा पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। विद्यालय के संचालक पंडित कमलेश शास्त्री का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य न केवल संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना है, बल्कि बच्चों को संस्कारित और सक्षम बनाना भी है। पंडित शास्त्री ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि संस्कृत विद्यापीठों के विकास और संरक्षण के लिए विशेष प्रावधान किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति और परंपरा आज विलुप्त होने के कगार पर है। इसे बचाने और बढ़ावा देने के लिए सरकारी सहयोग आवश्यक है। शिक्षा का दान और कन्यादान हमारे समाज में सबसे बड़ा दान माना जाता है, और इसी भावना के तहत यहां बच्चों को संस्कृत भाषा में पढ़ाई करवाई जा रही है।विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को प्राचीन भारतीय परंपराओं और मूल्यों के साथ-साथ आधुनिक जीवन के लिए भी तैयार किया जा रहा है। इस पहल को स्थानीय स्तर पर सराहा जा रहा है और इसे संस्कृत भाषा के पुनर्जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button