haryana
Trending

एमएसपी खरीद गारंटी कानून एवं जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में 10 जनवरी को पूरे देश में गांव स्तर पर फूंके जाएंगे मोदी सरकार के पुतले।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी किसान मोर्चे पर 43वें दिन में पहुंच गया है। सरकार द्वारा बार-बार की जा रही वायदाखिलाफी को लेकर 10 जनवरी को देशभर में गांव स्तर पर केंद्र सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अध्यक्षता में जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए किसान मोर्चे पर पहुंची। कमेटी के चेयरमैन नवाब सिंह ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने नवाब सिंह से कहा कि मेरी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण उन किसानों की जिंदगियां थी, जिन्होंने सरकारों की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले किसानों के अनाथ बच्चों की जिंदगियां मेरी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मैं जिंदा रहूंगा या नहीं, एमएसपी गारंटी कानून बनना ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने नवाब सिंह से निवेदन किया कि आप सुप्रीम कोर्ट से प्रार्थना करें कि केंद्रीय कृषि मंत्री कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को वो मानेंगे तो ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को आदेश दे कि खेती के विषयों पर बनी संसद की स्थायी कमेटी की रिपोर्ट का सम्मान करते हुए एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए, ताकि किसानों की आत्महत्या बंद हो सके। औलख ने कहा कि 10 जनवरी को देशभर में गांव स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे, ताकि सरकार को यह पता चल जाये कि सभी गांवों के लोग एमएसपी गारंटी कानून एवं जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खड़े हैं। इस अवसर पर बीकेई प्रदेश महासचिव अंग्रेज सिंह कोटली, तलविंद्र सिंह सोखी, काका सिंह कंवर, अमृतपाल भावदीन मौजूद रहे।
रात्रि को बिगड़ी डल्लेवाल की तबियत:-
उन्होंने बताया कि रात को डल्लेवाल की तबीयत खराब हो गई थी, उनका ब्लड प्रेशर 45/70 रह गया था कुछ समय तक वह बेहोशी की हालत में भी रहे। हाथ-पैर मसलने के बाद उनकी स्थिति स्थिर हुई उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button