गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने जिले में स्थित नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी और निजी नशा मुक्ति केंद्रों में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और वहां उपचार ले रहे व्यक्तियों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। उपायुक्त ने नशे के शिकार अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह भी इन व्यक्तियों से प्रेरणा लें और नशा मुक्ति की दिशा में कदम बढ़ाएं। गुरुग्राम के डीसी ने सबसे पहले सेक्टर-31में स्थित सरकारी पॉलीक्लिनिक के नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया। यहां उन्होंने केंद्र की सुविधाओं और उपलब्ध उपचार सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही यहां अन्य मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली। इसके बाद, उन्होंने निजी नशा मुक्ति केंद्रों का भी निरीक्षण किया। इसमें लाइसेंस प्राप्त जिले के सेक्टर-46, 47, 62 और पटेल नगर में स्थित नशा मुक्ति व रीहेबिलिटेशन सेंटर(पुनर्वास केंद्र) शामिल हैं। उपायुक्त ने इन केंद्रों में नशा मुक्ति के लिए प्रयासरत लोगों से बात कर उनकी उपचार प्रक्रिया और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने नशा मुक्ति केंद्रों में चल रही विभिन्न थेरेपी और उपचार विधियों का मूल्यांकन किया। उन्होंने चिकित्सकों से नशे के शिकार लोगों की केस हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली। साथ ही यह भी समझा कि इन लोगों के नशा मुक्ति प्रयासों के पीछे कौन से प्रेरणा स्त्रोत कारगर हैं। उपायुक्त ने इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया कि केंद्रों में उपलब्ध सेवाएं और सुविधाएं सर्वोत्तम गुणवत्ता की हों। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. केशव शर्मा, मनोरोग चिकित्सक डॉ. अजय और समाज कल्याण विभाग की सहायक कंचन कथूरिया भी उपस्थित रहे। डॉ. केशव शर्मा और डॉ. अजय ने उपायुक्त को केंद्रों में दी जा रही उपचार सेवाओं और अन्य इलाज की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर अपने जीवन के लक्ष्यों की प्राप्ति करें। युवाओ का जीवन सबसे कीमती है और उन्हें इसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए। नशा मुक्ति सिर्फ व्यक्तिगत जीवन को बेहतर बनाने के लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की तरक्की के लिए भी जरूरी है। उपायुक्त ने नशे के शिकार लोगों को प्रेरित किया कि वह जिले में स्थित नशा मुक्ति केंद्रों का उपयोग करें और नशे की गिरफ्त से बाहर निकलने का सकारात्मक प्रयास करें।। #newstodayhry @newstodayhry
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनावों में सिख संगत ज्यादा से ज्यादा मतदान करें: लखविंद्र सिंह।।
23 minutes ago
नगर निगम की कथित उगाही और स्लॉटर हाउस बंद होने के विरोध में मीट विक्रेताओं ने लघु सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन।।
50 minutes ago
Check Also
Close