PUNJAB
Trending

अमृतसर पुलिस ने 5 किलो हेरोइन के साथ 4 लोगों को किया गिरफ्तार।।

अमृतसर-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो):- अमृतसर पुलिस ने 5 किलो हेरोइन समेत 4 तस्करों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि महिला बलजीत कौर और उसका भतीजा गोपी तरनतारन जिले के मुठियावाला गांव के रहने वाले हैं और यह गांव भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है, जिसके कारण उनके पाकिस्तानी तस्करों के साथ लंबे समय से संबंध हैं और उसका पति भी हेरोइन के साथ राजस्थान की जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि पति के जेल जाने के बाद पत्नी बलजीत कौर ने सारा काम संभाल लिया था और वह पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में हेरोइन बेचती थी और उसका भतीजा गोपी उसकी मदद करता था। उसका कहना है कि गोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वहीं गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि उनसे हेरोइन डील के बारे में और जानकारी मिलने की संभावना है। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनके पाकिस्तान तस्करों से संबंध हैं और कई बार तरनतारन और लोपोके बॉर्डर से ये ड्रग कैप मंगवा चुके हैं। उनके बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके साथ और कौन लोग शामिल हैं। इस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन्होंने पाकिस्तान के रास्ते नशे की बहुत सारी खेप मंगवाई है और इनके नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button