

कालांवाली-(पवन शर्मा):- गाँव गदराना के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को स्टेम मेले का आयोजन किया गया , जिसमें विज्ञान व गणित के प्रति रूचि पैदा करने , तकनीकी शिक्षा को बढावा देने और बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए और उनकी प्रदर्शनी लगाई गई | इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता मुख्याध्यापक श्री बलजिंदर सिंह व एस. एम. सी. प्रधान द्वारा की गई , जिन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों द्वारा तैयार मॉडलों की तारीफ़ की व उनका उत्साह बढ़ाया | इस मौके पर विज्ञान विषय के अध्यापक श्री विकास जी , गणित अध्यापिका श्रीमती राजविंदर कौर व अन्य स्टाफ गण मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry