हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनावों में सिख संगत ज्यादा से ज्यादा मतदान करें: लखविंद्र सिंह।।
सिरसा-(अक्षित कंबोज):- हरियाणा में गुरुद्वारों की में प्रचार के लिए बनी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हरियाणा में पहली बार 19 जनवरी को चुनाव होने जा रहे हैं। मतदान के माध्यम से ही सदस्य चुने जाएंगे। लखविंदर सिंह ने कहा कि जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, वह इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उन्हें गुरुद्वारों की सेवा संभाल के लिए चुना जाना है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी प्रत्याशी मर्यादा में रहकर ही ब्यान बाजी करें। इस चुनाव को राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाए। कालांवाली क्षेत्र के कई गांवों में जाकर सिख संगत से मुलाकात के बाद कई तरह की बातें सामने आई है। कालांवाली अनाज मंडी के कई गैर-सिख आढ़ती व कारोबारी एक व्यक्ति विशेष के पक्ष में सिख संगत को वोट डालने की अपील कर रहे हैं। हमारी उन भाइयों से अपील है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी दूसरे धर्म के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। कालांवाली अनाज मंडी का पूर्व प्रधान एक प्रत्याशी के हक में प्रचार कर रहा है। प्रत्याशी की चापलूसी करते हुए उसके हक में मतदान करने के लिए समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित करवा रहा है। कई आढ़ती सिख किसानों को व्यक्ति विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए मजबूर भी कर रहे हैं। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के होने वाले चुनाव में सिख संगत द्वारा मतदान से अपने गुरु घरों की देखरेख व सेवा संभाल के लिए प्रत्याशी चुने जाएंगे। गुरुद्वारों/गुरुधामों में आस्था रखने वालों का हम सम्मान करते हैं, लेकिन चुनावी प्रक्रिया में सिर्फ सिख संगत के ही मतदानों से प्रत्याशी चुने जाने हैं। इसलिए अनावश्यक कोई दूसरा साथी इसमें हस्तक्षेप ना करें। वार्ड नंबर 35 कालांवाली में फर्जी वोट बनने के भी शिकायतें आ रही हैं, जिसको लेकर हमने उपायुक्त सिरसा को भी अवगत करवा दिया है। लखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी 2025 तक सिरसा जिले के सभी 9 वार्डों में 68669 वोट बन गए हैं। वार्ड नंबर 35 कालांवाली में 8526 वोट बने, 7 जनवरी को 114 फॉर्म जमा हुए हैं। 8 जनवरी दोपहर तक 52 फॉर्म जमा हुए हैं। सिख संगत से अपील है कि मतदान करते समय इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए, जिसके पक्ष में आप मतदान कर रहे हैं, वह किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करता हो, ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में भी मतदान न करें जिसने मेंबर बनने के लिए ही अमृत पान किया हो।। #newstodayhry @newstodayhry