Haryana
Trending

अंबाला मे पिछले दो दिनों से लगातार बरसात।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):-अंबाला मे पिछले दो दिनों से लगातार बरसात हो रही हैं जिस कारण जहाँ एक ओर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं वही कुछ फसलों लिए भी ये बरसात नुकसानदायक साबित हो रही हैं लेकिन कुछ फसलों के लिए ये बरसात काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं ! किसानों की अगर माने तो ये बरसात ज्यादातर उनके लिए फायदा ही दे रही हैं लेकिन अगर ये बरसात ज्यादा हो गई तो उनका काफी नुकसान हो सकता हैं क्योंकि वे पहले ही खेतो मे पानी दे चुके हैं वैसे भी अगर ज्यादा पानी खेतो मे भर गया तो यहाँ पर पानी की निकासी नहीं है। लगातार कई दिनों से मौसम बार बार बदल रहा था जहाँ दिन मे तापमान ज्यादा होने के कारण गरम हो जाता था वही रात का तापमान काफी कम होने से ठण्ड हो जाती ठीक जिससे लोग समझ नहीं पा रहे थे कि गरम कपडे पहनें या नहीं किसान भी अपने खेतो मे ट्यूबबैल से खेतो मे पानी दे रहे थे बरसात न होने से हस्पताल मे भी मरीजों की संख्या बढ़ रही थी लेकिन दो दिनों सें रूक रुक के लगातार हो रही बरसात ने जहाँ गर्मी कम कर दी वही हस्पतालो मे भी मरीजों की सांख्यि कम हो गई किसानों के चेहरे भी बरसात को देखकर खिलाफ गए ! किसानों का कहना हैं कि सबसे ज्यादा सरसो की फसल को इस बरसात का काफी नुक्सान हैं और अगर ज्यादा बरसात हो जाती हैं तो सभी फसलों को नुक्सान होगा क्योंकि यहाँ से पानी की कही पर भी निकासी नहीं हैं ! उनका कहना हैं कि उन्हें बरसात के आने का नहीं पता था इसलिए उन्होंने अपने खेतो मे पानी पहले ही लगा दिया था इसलिए अगर और ज्यादा बरसात हो गई तो नुकसान होगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button