

मोगा-(न्यूज़ टुडे ब्यूरो):- डीजीपी पंजाब अश्विनी कपूर आईपीएस के दिशा निर्देशों तहत अजय गांधी एसएसपी मोगा के नेतृत्व में नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत रमनदीप सिंह डीएसपी धर्मकोट की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन कोट इसे खां केस नंबर 169 दिनांक 17/09/2021 अपराध 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना कोट इसे खां के अधीन गांव दोले वाला में दो प्रॉपर्टी को सीज किया गया । दोनों आरोपी जमानत पर बाहर आए हुए है। वही जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने कहा कि एसएसपी मोगा के निर्देशों तहत नशा तस्करो पे शिकंजा कसा जा रहा है जिस को लेकर आरोपी गुरदेव सिंह उर्फ लाडी पुत्र गुरचरण सिंह निवासी दौलेवाला और हरजिंदर सिंह उर्फ सुखचैन सिंह उर्फ जिंदर दौलेवाला निवासी सुरो काला सिंह उर्फ निर्मल सिंह की संपत्ति कुर्क करने संबंधी उनके घर के बाहर पोस्टर चिपकाए गए। इस संपत्ति की कीमत लगभग 1,54,54,000 है, जिसकी जांच करने पर पता चला है कि उक्त संपत्ति अवैध रूप से खरीद कर तैयार की गयी है जिनको आज सीज किया गया है वही उन्हें नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा के अगर उन्होंने नशा बेचना बंद नहीं किया तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry