haryana
Trending

सिरसा के डबवाली में देह व्यापार के धंधा करने पर प्रेम नगर इलाके में हंगामा।।

डबवाली-(शुभम कटारिया):- सिरसा के डबवाली में देह व्यापार का धंधा लगातार चर्म पर चल रहा है तो वहीं डबवाली पुलिस आंखों पर पट्टी बांध कर बैठी हुई है। डबवाली पुलिस लगातार इनको पहले भी नेशनल हाईवे के टॉर्च के सहारे लूटपाट के मामले सामने आए थे तो इन सेक्स रैकेट कर्मियों के वर्कर निकले थे, उसके बावजूद भी डबवाली पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया था। इस बार भी वही हालात दोबारा से डबवाली में दिखने शुरू हो चुके हैं। डबवाली में सेक्स रैकेट का जबरदस्त कारोबर चल रहा है लेकिन पुलिस कोई बड़ा एक्शन लेने में अब तक नाकाम साबित हुई है। जिससे साफ जाहिर होता है कि कंही न कंही पुलिस कि इन जिस्म फरोसी लोगों के साथ मिली भगत हो सकती है। अब देखना होगा कि पूरा मामला मीडिया में आने के बाद आखिर पुलिस क्या एक्शन लेती है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button