rajasthan
Trending

70 विद्यार्थियों ने किया सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण।।

हनुमानगढ़-(विनोद चौधरी):- हनुमानगढ़ के पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पण्डितांवाली के शहीद भूपेंद्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 70 विद्यार्थियों का प्रथम दल सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट देखने पहुंचा। राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा योजना के तहत भ्रमण के लिए इन विद्यार्थियों के प्रथम दल को सरपंच कुलदीप जाखड़ व प्रधानाचार्य मनोज कुमार चांदौरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरपंच कुलदीप जाखड़ ने कहा कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों के लिए लाभदायक ज्ञान वर्धक सिद्ध होते हैं। इससे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी जानकारी भी प्राप्त होगी। जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उपयोगी साबित होगा। वही प्रधानाचार्य मनोज कुमार चांदौरा ने कहा कि विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में तकनीकी ज्ञान का अहम योगदान है।विद्यार्थियों को यह ज्ञान अर्जित कर इसका उपयोग सकारात्मक तरीके से करना चाहिए। इस मौके पर उप प्राचार्य एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी वीरेंद्र कुमार,वीरांगना सोमादेवी बेलाण , शिक्षण समिति अध्यक्ष बंशीधर जाखड़ ,राकेश भारद्वाज, पालाराम पारीक, विक्रम जाखड़, कृष्णलाल गंवा,जवाहरलाल गंवा, भूप यादव, मैनपाल ,भूराराम, बद्री प्रसाद वर्मा भंवरलाल नेहरा व समस्त विधालय स्टाफ़ उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Back to top button