Haryana
Trending

आईसीआईसी बैंक फाउंडेशन ने दी नगर परिषद को छह गाड़ियां।।

आईसीआईसी बैंक फाउंडेशन ने दी नगर परिषद को छह गाड़ियां।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- आईसीआईसी बैंक फाउंडेशन ने दी नगर परिषद को छह गाड़ियां शहर से कूड़ा एकत्रित करने के कार्य में लगेंगी गाड़ियां कूड़ा एकत्रित करने के लिए 4 गाड़ियां सिरसा नगर परिषद व 2 गाड़ियां रानियां नगर पालिका को दी जाएंगी सूखा-गीला व ई-वेस्ट उठाने के लिए गाड़ियां में बने हुए हैं चैम्बर डीएमसी सुरेन्द्र बेनीवाल व नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने दिखाई हरी झंडी।।

Related Articles

Back to top button