सिरसा-(अक्षित कंबोज):- हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न हुए तकरीबन 3 महीने का समय हो चुका है लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच तकरार आज भी जारी है। कांग्रेस हरियाणा में सरकार नहीं बना पाई और भाजपा पूर्णतय बहुमत से सरकार बनाने में कामयाब हो गई अब कांग्रेस भाजपा सरकार को हर मामले में घसीटने का कोई भी मौका नहीं गँवा रही है। कांग्रेस ने अब EVM पर सवाल उठाने शुरू कर दिए है। सिरसा जिला के रानियां हल्के के कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत दी थी कि रानियां हल्के के 9 बूथों पर री काउंटिंग करवाने की मांग की है जिसपर आज चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रोसेस को शुरू किया। बता दे कि रानियां विधानसभा चुनाव में इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला को 43,914 वोट मिले थे और वो पहले नंबर पर रहे थे। अर्जुन चौटाला अब रानियां के विधायक है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार सर्व मित्र थे सर्व मित्र को 39,723 वोट मिले थे सर्व मित्र 4191 वोटों से हार गए थे। आज EVM की चेकिंग करवाने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र , विधायक अर्जुन चौटाला , जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे। तकरीबन 4 घंटे तक EVM की चेकिंग का प्रोसेस चलता रहा और हाई वोल्टेज ड्रामा भी चलता रहा। सर्व मित्र का आरोप है कि उसने चुनाव आयोग से EVM की चेकिंग और वेरिफिकेशन के जरिए री काउंटिंग की मांग की थी लेकिन उसके सामने EVM से मॉक पोल दिखाया गया जो सरासर गलत है। सर्व मित्र का कहना है कि अगर उसको मॉक पोल ही दिखाना था तो पहले ही बता देते मैं अपना पैसा और समय बर्बाद नहीं करता। सर्व मित्र का कहना है कि EVM की चेकिंग और वेरिफिकेशन को लेकर उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई उसको गुमराह किया गया है जिसकी शिकायत करने अब वो पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इसके साथ ही सर्व मित्र का आरोप है कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी पालना नहीं की है। वही विधायक अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दूसरों को गुमराह किया है खुद अपनी गलती से चुनाव हारे है और दोष EVM को देते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अब हार को पचा नहीं पा रहे है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुडा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुडा ने कांग्रेस को चुनाव हरवाया है और ठीकरा EVM पर फोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि EVM में चेकिंग से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है रानियां की जनता ने उनको ही वोट दिए है। वही जिला इलेक्शन विभाग के कानूनगो देवेंद्र कुमार ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र की और से शिकायत दी गई थी जिसपर अब EVM की जांच की गई। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन की दिशा निर्देश के अनुसार EVM का पुराना डाटा डिलीट किया जाता है और उसके बाद वोट डलवाए जाते है उसी के आधार पर ही जिला चुनाव विभाग ने प्रोसेस को शुरू किया लेकिन उम्मीदवार सर्व मित्र ने प्रोसेस को बीच में ही बंद करवा दिया है और अब प्रोसेस दोबारा से शुरू नहीं होगा।। #newstodayhry @newstodayhry
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close