haryana
Trending

हरियाणा में सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनावों को लेकर हरियाणा सिख पथक दल ने अपना मेनिफेस्टो किया जारी।।

लाडवा-(नरेश गर्ग):- गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने जा रहे चुनाव को लेकर हरियाणा सिख पथक दल ने आज लाडवा में अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। इसमें मीडिया प्रभारी लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि शिरोमणि प्रबंधक कमेटी ने कई ऐतिहासिक कार्य हरियाणा के गुरुद्वारा साहिब और सिख समाज के लिए किए हैं। कई स्कूल व कॉलेज की स्थापना की है साथ ही मीरी पीरी संस्थान का भी निर्माण किया, जिसमें 50 प्रतिशत सिख बच्चों को योग्यता के मुताबिक नौकरियां देने का काम किया है। उसमें काफी संख्या में लोग अपना इलाज करवा रहे हैं, जिसमें उनको इलाज में कई तरह की छूट दी जा रही है।

हरियाणा सिख पथक दल के सदस्य जरनैल सिंह सोढ़ी ने आरोप लगाया कि हरियाणा कमेटी ने गुरु घर के गुल्लकों पर रहरास के पाठ के समय कटर चलाने का काम किया इसके अलावा उन्होंने गुरु घर की एफडी को तुड़वाकर अपने निजी काम में इस्तेमाल किया। यह एफडी करोड रुपए की थी। भविष्य में सिख संगत उनको गुरु घरों की संभल का मौका देती हैं तो वह इस मामले की विजिलेंस से जांच करवाएंगे। इतना ही नहीं जो आरोपी है उनको भी बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।

उधर लखविंदर सिंह ग्रेवाल ने अकाली दल के विभिन्न कामों को गिनवाया। साथ ही कमेटी में आने पर अधूरे पड़े कार्यों को तेजी से करवाने का आश्वासन दिया। पत्रकार वार्ता के बाद पथक दल ने अपना मेनिफेस्टो भी लॉन्च किया। पथक दल कमेटी के 40 वार्डों में 19 पर चुनाव लड़ रहे हैं। इनका चुनाव निशान ढोल है जबकि अन्य 21 वार्डो पर आजाद प्रत्याशियों को समर्थन कर रहे हैं।

सिख समाज से अपील करते हुए कहा कि ऐसा उम्मीदवार चुने की जो अच्छी तरह गुरु घर की सेवाओं को संभाल सके बढ़िया है। वार्ड नंबर 14 से उम्मीदवार जसबीर कौर है जिनका ढोल के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें गुरु घर की सेवा संभाल का मौका दें।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button