haryana
Trending

डबवाली के गांव लंबी में नशे के कारण ग्रामवासियों का फूटा गुस्सा।।

डबवाली / सिरसा-(शुभम कटारिया):- गांव के लोगों ने आरोप जड़े की जो यह नई कालोनियां काटी है इन कलोनि में से अगर गांव के लोग प्लॉट लेते हैं तो नहीं देते और बाहर के आए हुए लोगों को 40-40 हजार रुपए में प्लॉट दिए जा रहे हैं जबकि 40000 में एक कमरा भी नहीं बन पाता और यहां पर जमीन दी जा रही है और बाहर से आए हुए लोग यहां पर नशा करते हैं वह नशा सप्लाई भी करते हैं गांव लंबी के ग्रामीण एकजुट हुए और बोले गांव के अंदर इस तरह का गंदा काम नहीं होने दिया जाएगा गांव में बहन बेटियां सबकी बराबर है गांव के लोगों का कहना है कि गांव के अंदर जो नई कॉलोनी कट रही है वहां पर गलत काम भी होते हैं जिससे कि जो छोटे बच्चे हैं उनके भविष्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि बच्चा जैसा देखेगा वैसा ही करेगा गांव के लोगों का कहना है कि यह कॉलोनी अवैध है और अवैध कॉलोनी में ऐसे गंदे काम होना शोभा नहीं देता लेकिन प्रशासन भी अभियान जरूर चलता है नशे के खिलाफ लेकिन अभी तक हमारे गांव में कोई सुधार नहीं कर पाया मीडिया से बातचीत करते हुए ग्राम वासियों ने बताया कि नशेड़ी नशा करके सरिंज कैप्सूल के पत्ते शराब की बोतल सब सामान यही फेक जाते हैं जगह-जगह पर श्रृंज कैप्सूल के पत्ते शराब की खाली बोतल फेंकी हुई मिलती है गांव के लोगों ने दी चेतावनी की गांव के अंदर ऐसा घटिया काम नहीं होने दिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button