haryana
Trending

अलीकां से बप्पां रोड़ पर बनी सड़क जगह-जगह से बजरी उखडने के कारण टूटी।।

कालांवाली-(गुरनैब सिंह ददीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र में शेखूपुरिया रजवाहे के साथ-साथ 2024 वर्ष दौरान हाल ही गांव अलीकां से बप्पां रोड़ पर बनी सड़क निर्माण कार्य के कुछ समय बाद ही जगह-जगह से बजरी उखडने के कारण टुट चुकी है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत अलीकां पुल से बप्पां, किराड़कोट पुल तक करीब 5.15 किमी लंबाई में सड़क का निर्माण किया गया था। लंबे समय बाद उबड़ खाबड़ सड़क पर नये सिरे से बनी सड़क को देखकर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन धीरे-धीरे जब से सड़क पर बजरी उखडने के कारण नीचे डाला मैटा पत्थर बाहर आ गया और दिखाई देने लगा और सड़क पर गड्डे बनना शुरू हो गए जिससे यहां प्रतिदिन गुजरने वाले वाहन चालको को पहले की तरह फिर आवागमन में परेशानी होने लगी तो सड़क निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता की चर्चा होना शुरू हो गई। लाखों रुपए की लागत से बनी इस सड़क के इतना जल्दी टुटने पर जांच का विषय तो बनता है ऐसे में लोगों की संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी, हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग है कि इस अलीकां पुल से बप्पां पुल तक बनी सड़क के कम समय में टुटने पर उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि भविष्य में दोबारा फिर इस प्रकार कम समय में ही सड़क न टुटे और लोगों को कोई परेशानी न आए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button