फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं तथा इन त्यौहारों के माध्यम से लोगों में जहां भाईचारा बढ़ता है वहीं हमारी युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति व परंपराओं से रूबरू होती है। उक्त वाक्य हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सैक्टर-16 किसान भवन में आयोजित लोहड़ी उत्सव के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त की। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडलाध्यक्ष व समाजसेवी कुलदीप साहनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के निवर्तमान मीडिया सलाहकार अजय गौड़ भी मौजूद रहे। इस मौके पर जहां बच्चों व महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं वहीं गायन से भी समां बांधा। इस मौके पर विपुल गोयल ने कुलदीप साहनी द्वारा आयोजित विशाल लोहड़ी उत्सव की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि उनके कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में वे सैंकड़ों करोड़ की योजनाएं लोगों को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कुलदीप साहनी द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों को भी सराहा। इस अवसर पर खुशबू गुप्ता, प्रेेरणा सहगल ने मंच संचालन किया। इस मौके पर मनमोहन गर्ग, राम मिगलानी, वीरेंद्र चक्रवर्ती, वीरेंद्र मेहता, पीसी गोयल, धर्मेंद्र कौशिक,पंकज रामपाल, आरके चिलाना, डीसी गर्ग, आरएस गांधी सहित सैंकड़ों की संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नवीन पसरीचा, वीरेंद्र मेहता, प्रेम पसरीचा, दिनेश छाबड़ा, तजेंद्र सिंह चड्डा, रविंद्र मंगला, सरबजीत सिंह चौहान, गुरमीत पसरीचा, एलपी सिंह, सुरेंद्र सांगा, शुभांकित गुप्ता, अनिल अरोड़ा, प्रमोद शर्मा सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर कुलदीप साहनी ने कहा कि वार्ड नंबर 36 के लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें जो आशीर्वाद दिया है, उसके वे सदा ऋणी रहेंगे। उन्होंने आए हुए अतिथियों का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया तथा लक्की ड्रा का आयोजन भी किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.