Haryana
Trending

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का होगा भव्य आयोजन : एडीसी।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 26 जनवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने आयोजन स्थल की सफाई, बैठने की व्यवस्था, मंच की सजावट, शौचालय व्यवस्था, एंबुलेंस, पेयजल आदि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि समारोह में अधिक से अधिक से आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए वहीं समारोह को भव्य बनाने के लिए देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां करवाएं। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियां आकर्षक होनी चाहिए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button