PUNJAB
Trending

पठानकोट पुलिस को फिर मिली सफलता/ पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 लोगों को किया गिरफ्तार।।

पठानकोट पुलिस को फिर मिली सफलता/ पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 लोगों को किया गिरफ्तार।।

पठानकोट-(मुकेश कुमार):- पठानकोट पुलिस को फिर मिली सफलता/ पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 लोगों को किया गिरफ्तार / 45 ग्राम हेरोइन के साथ कुल 19,500 रुपए की ड्रग मनी बरामद / एक इनोवा कार और एक स्कूटर भी किया जब्त। पंजाब में बह रहे नशे के छठे दरिया को रोकने के लिए राज्य सरकार अथक प्रयास कर रही है, जिसके चलते पंजाब पुलिस भी नशा तस्करों को पकड़ने के लिए विभिन्न अभियान चला रही है। और आज फिर कुछ ऐसा ही हुआ, जहां पुलिस ने अलग-अलग थानों में हेरोइन, ड्रग मनी, एक इनोवा कार और एक स्कूटर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक के पास से करीब 25 ग्राम हेरोइन और करीब 9500 रुपए की ड्रग मनी और एक इनोवा कार बरामद हुई है, जबकि दूसरे के पास से 10000 रुपए की ड्रग मनी, एक एक्टिवा स्कूटर और 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।।

Related Articles

Back to top button