Haryana
Trending

ओढ़ा के राजकीय विद्यालय में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।।

ओढ़ा के राजकीय विद्यालय में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ा में पीएम श्री स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विद्यालय प्रांगण में करवाई गई। जिसमें जिले के सभी 14 पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 358 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया व पीएम श्री विद्यालय ओढ़ा की कक्षा 11वीं की छात्रा इमरती की विशेष उपलब्धि पर उसकी सराहना की क्योंकि छात्रा ने तमिलनाडु में संपन्न राष्ट्रीय अंडर-19 हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का नेतृत्व किया था। अब इस छात्रा को छत्तीसगढ़ में स्थापित राष्ट्रीय खेल अकादमी में प्रशिक्षण के लिए चुन लिया गया है। आपको बता दें कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में कुल आठ प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। कक्षा 6 से 8 लड़कियां, कक्षा 6 से 8 लड़के, कक्षा 9 से 12 लड़कियां व कक्षा 9 से 12 लड़कों की अलग-अलग खेलें करवाई गई। इस प्रकार कुल 32 प्रतियोगिताएं करवाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर के 8 शारीरिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा कृष्ण लाल वर्मा, एपीसी विनोद कुमार थाकन, एइओ हरबंस लाल, खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ा विनोद कुमार, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह, पूर्व डीपी बलविंदर सिंह, सरपंच संदीप सिंह, खंड समिति उपाध्यक्ष अंजू शर्मा, शरीरिक प्रवक्ता रमेश कुमार व डीपी जगराज सिंह आदि ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग दिया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने सभी का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button