
शेरपुरा/सिरसा-(राजरातन पारीक):- खबर सिरसा से हैं जहां नाथुसरी चौपटा ब्लॉक के शेरपुरा गांव का ग्राम सचिवालय भवन कबाड़ घर में तब्दील होता नजर आ रहा हैं। आपकों बता दें कि ग्राम सचिवालय भवन में जगह-जगह पर बेशुमार कचरें व कुड़े के ढ़ेर पड़े हैं जिन्हें कोई उठाने वाला नहीं हैं। इतना ही पंचायत भवन के कार्यालयों के किवाड़ व दरवाजे भी जगह जगह से टुटे पड़े हैं। ग्राम सचिवालय भवन उचित देखभाल व सार-संभाल के अभाव में आवारा पशुओं की शरणस्थली भी बना हुआ हैं। ग्राम पंचायत भवन की उचित देखभाल नहीं होने के कारण पंचायत भवन गंदगी व कचरों के ढ़ेर सरेआम देखें जा सकते हैं। ग्राम पंचायत भवन में शराब के खाली पड़े पव्वे भी ग्राम सचिवालय की शौभा बढ़ाने में पिछे नहीं हैं। ग्राम सचिवालय की कुर्सियां व मेज भी बिखरे पड़े हैं जिन्हें सही ढ़ग से व्यवस्थित करने वाला ग्राम सचिवालय भवन में शायद कोई नहीं हैं। ग्राम पंचायत भवन के बुरे हालात को देखकर ऐसा लगता हैं कि यहां कभी कोई कार्मिक आता ही नहीं हैं। जिसके कारण ग्राम सचिवालय के हालात बद से बदतर हो रहें हैं। गोरतलब हैं कि ग्रामसेवक व सरपंच की ओर से भवन की सुध नहीं ली जा रही हैं जिसके चलते भवन आज शराबियों व शरारती तत्वों की शरणस्थली बना हुआ हैं। गांव के जागरूक लोगों ने ग्राम सचिवालय भवन के हालात सुधारने की मांग की हैं।। #newstodayhry @newstodayhry