45 दिवसीय ब्यूटी पार्लर कोर्स का सफल समापन।।
45 दिवसीय ब्यूटी पार्लर कोर्स का सफल समापन।।


सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा के नोहरिया बजार के प्रिया ब्यूटी हब पर आर.वी.इंटरनैशनल संस्था के द्वारा 21 जनवरी को 45 दिन के ब्यूटी पार्लर कोर्स का आरंभ किया गया था,जो कि 5 मार्च को सफलता पूर्वक पूरा हो गया, पार्लर संचालिका प्रिया ने इन 45 दिनों में कोर्स से संबंधित अलग अलग विषयों पर छात्राओं को प्रशिक्षण दिया व उनके हुनर को निखारा ,इसी कोर्स के पूरा होने पर छात्राओं को दिनांक 26 मार्च को सर्टिफिकेट वितरित किए गए और साथ मे फेशियल किट भी ,इस अवसर पर संचालिका प्रिया व संस्था के सुपरवाइजर अनिल धवन ,निशा धवन , मौजूद थे,इस कोर्स को अंशु,साहिबा, चरणजीत,नीतू,वीना रानी,रेणु,भावना,आयशा,गीता,किरण, पुनीत,संगीता रानी ,ने छह सप्ताहो में पूरा किया , संचालिका प्रिया की तरफ से सभी छात्राओं को भविष्य के शुभकामनाएं दी गई व उन्होंने कहा कि संस्था के साथ जुड़कर व आगे भी इस कोर्स को चलाती रहेगी क्योंकि इतनी कम कीमत पर इस कोर्स को कोई भी सीख सकता है,जिससे कि सीखने वाली छात्राओं का मनोबल बढ़ता है,प्रिया ने कहा कि वह जल्द ही दूसरा बैच भी शुरू करेगी।। #newstodayhry @newstodayhry