Haryana
Trending

जीत के जज्बे के साथ होनहार खिलाड़ी हुए उड़ीसा जाने के लिए रवाना।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- एमेच्योर शूटिंगबॉल एसोसिएशन हरियाणा की ओर से शूटिंगबॉल खिलाड़ियों की टीम को 43 वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप खेलने के लिए वीरवार को पुरे उत्साह के साथ उड़ीसा जाने के लिए रवाना किया गया। जिसमे सिरसा से राकेश शालू पनिहारी और सूरजभान पनिहारी और अमृतपाल नेज़डेला , हिसार से सुरेश कुमार और अंकित , भिवानी से रोबिन पानीपत से मनदीप झज्जर से दीपक और गौरव होंगे। इस सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का आरंभ 17-18-19 जनवरी 2025 को पुरी उड़ीसा में हो रहा है। जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी अपना दम दिखायेंगे। ये जानकारी रामचंद्र रामा पनिहारी पूर्व सरपंच एवं मनजिंदर सिंह बब्बू पूर्व सरपंच शुभदीप प्रधान ने दी। उन्होंने ईश्वर से खिलाड़ियों की जीत की प्रार्थना करते हुए बताया कि इस बार हमारी हरियाणा टीम इन खेलों में प्रंचड जीत दर्ज करके मेडल के साथ ही लोटेगी जिनका यहाँ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button