Haryana
Trending

नेशनल स्कूल हैंडबॉल चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के बाद गांव ख़ैरेका लौटने पर नवरूप सिंह का हुआ भव्य स्वागत।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 10 से 14 जनवरी तक तेलंगाना के महबूब नगर में हुई नेशनल स्कूल हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की अंडर-17 आयु वर्ग में लड़के व लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करके हरियाणा की टीम को जीत हासिल करवाई। जिसमें सिरसा जिले से गांव ख़ैरेका के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र नवरूप सिंह का चयन हरियाणा टीम में हुआ था। नवरूप सिंह के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल के प्रिंसिपल श्री रणजीत सिंह जी ने बताया कि नवरूप एक होनहार एवं प्रतिभावान खिलाड़ी है जिसका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम में चयन होने से हरियाणा की टीम को काफी फायदा मिला। यूथ क्लब एसोसिएशन एवं खैरेका क्लब के संस्थापक श्री संदीप सैनी ने बताया कि खैरेका गांव खेल का हब है। यह हैंडबॉल के अनेक नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी हुए हैं। हैंडबॉल कोच संदीप भाटिया ने बताया कि नवरूप सिंह एक मेहनती खिलाड़ी है। इससे पहले भी उसने हरियाणा स्टेट की विभिन्न प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम को जीत दिलाने में नवरूप ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय प्रतियोगीता से वापिस आने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरेका में समस्त स्कूल स्टाफ, ग्राम पंचायत, खैरेका क्लब व हैंडबॉल के सभी खिलाड़ियों एवं रंधावा परिवार द्वारा नवरूप का भव्य स्वागत किया गया। हरियाणा टीम में बेहतर प्रदर्शन करने पर गांव ख़ैरेका के सरपंच श्री सुमन ठाकुर, समस्त ग्राम पंचायत खैरेका, गुरभेज सिंह रंधावा, बलदेव सिंह रंधावा, पूर्व ब्लाक समिति मेंबर राजेश बलजोत, यूथ क्लब एसोसिएशन के प्रधान लवप्रीत ख़ैरेका, खैरेका क्लब, हैंडबॉल कोच सुभाष भाटिया, हैंडबॉल कोच संदीप गुच्छा, सभी स्कूल अध्यापक गण, सभी हैंडबॉल खिलाड़ी गांव ख़ैरेका सहित अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई दी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button