Haryana

झोरड़रोही में 28 वां सालाना तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट शुरू।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- गांव झोरड़रोही में स्थित बाबा नागा जी खेल स्टेडियम में पुज्य संत बाबा हंस मुनि जी (पीएचडी शास्त्री आचार्य व दर्शन आचार्य) की याद में बाबा नागा जी युवा क्लब ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार, शनिवार, रविवार तक तीन दिवसीय 28 वां सालाना कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। शुक्रवार को डेरा के गद्दीनशीन संत विवेकानंद जी के शिष्य संत सुदामा नंद शास्त्री सहित ग्राम पंचायत, नये, पुराने सरपंच व युवा क्लब सदस्यों, गांव के गणमान्य लोगों द्वारा शुभारंभ किया गया। उपस्थित खिलाड़ियों को आर्शीवाद देते हुए उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास ही नहीं अपितु आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। अतः युवा खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लें। इस सबंध में जानकारी देते हुए बाबा नागा जी युवा क्लब प्रधान गुरमीत सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से निरंतर टूर्नामेंट आयोजित कर युवाओं का नशों से दूर रह कर खेलों के प्रति रझान बढ़ाया जा रहा है। टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से अनेक टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। टूर्नामेंट के दौरान 37 किग्रा भार वर्ग में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में देसूजोधा को हराकर लाडी मोफर टीम फाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डेरा भीवां को हराकर डेरा मोरीवाला टीम फाइनल में पहुंची। समाचार लिखे जाने तक फाइनल मैच के दौरान लाडी मोफर टीम व मोरीवाला के बीच रोचक मुकाबला चल रहा था। 43 किग्रा भार वर्ग दौरान मोरीवाला व सरदूलगढ़ तथा श्री जलालआना व खरकड़ा हिसार के बीच मुकाबला होगा। वहीं 54 किग्रा भार वर्ग में तीसरे राउंड के सेमीफाइनल मुकाबले में बिल्ला झोरड़ रोही व डस्का की टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें बिल्ला झोरड़ रोही ने विजय प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरनेवाला व फग्गू के बीच मैच होगा। दोनों टीमों में जो भी जीतेगी फाइनल मैच में उसका बिल्ला झोरड़ रोही टीम के साथ मुकाबला होगा सभी मैचों के फाइनल में विजेता टीमों को उचित ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। सर्दी के मौसम ठंड के बावजूद भी आसपास गांवों में भारी संख्या में उपस्थित दर्शक तालियों से खिलाड़ियों का होंसला बढ़ा रहे हैं। वहीं रविवार को ओपन कबड्डी में विजेता टीमों को प्रथम इनाम 61000 रु व द्वितीय इनाम 41000 रु तथा बेस्ट रेडर व जाफी को क्रमश: 21000 रु 21000 रु देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह 75 किग्रा भार वर्ग में विजेता टीमों को प्रथम इनाम 21000 रु तथा द्वितीय इनाम 14000 हजार रु तथा बेस्ट रेडर व जाफी को क्रमश: 5100 रू- 5100 रु देकर उनका मानसम्मान बढ़ाया जाएगा। इसी तरह 65 किग्रा भार वर्ग के भी मैच करवाए जाएंगे। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सभी ने सराहनीय योगदान दिया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button