Haryana
Trending

पंथ व सिख कौम के सेवादार दादूवाल को रोड़ शो में हलका ने दिया भरपूर सर्मथन।।

कालांवाली/ सिरसा-(अक्षित कंबोज):- पंथ व सिख कौम के सेवादार जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल को आज रोड़ शो के दौरान कालांवाली हलका के लोगों ने भरपूर सर्मथन व सहयोग दिया जो लोगों के जोश के साथ देखने को मिला। जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल की जीत को लोगों ने तय किया और नारों व जयकारों के साथ दादूवाल को सर्मथन दिया। जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल कालांवाली हलका के वार्ड नंबर 35 से चुनाव लड़ रहे है। गौर करने वाली बात है कि पिछले कर्ई दिनों से जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए है और लोगों को भरपूर सर्मथन व सहयोग उन्हें मिल रहा है। वहीं जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि बादलो के चक्कर में आकर कुछ लोग चुनाव लड़ रहे है और अगर कालांवाली हलका व प्रदेश कि सिख संगत ने उन लोगों को चुनाव जीता दिया तो वे लोग फिर से बादलो की झोली में बैठकर पहली बैठक में ही प्रस्ताव पास कर देगें कि हरियाणा को अलग कमेटी की जरूरत नही है और फिर से बादल परिवार कब्जा कर लेगा और हरियाणा का हक पहले की भांति ही खाने का काम करेगा। दादूवाल ने कहा कि बादलो व उनके सर्मथकों को चुनाव मैदान से नकारे क्योंकि पंजाब की सिख कौम व पंथ ने बादलो को नकार दिया है और बादल अपना गुनाह भी कबूल कर चुके है।


रोड़ शो का हुआ स्वागत:-
कालांवाली हलका के गांवों व कालांवाली मंडी में रोड़ शो का कई जगहों पर स्वागत हुआ। सिख संगत की और से लडू, फ्रूट व नाना प्रकार के व्यजनों का प्रशाद बांटकर स्वागत किया। रोड़ शो में भारी गाड़ीयों का काफिला व जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल को आपार सर्मथन व आर्शिवाद सिख संगत का देखने को मिला। कालांवाली हलका के लोगों ने रोड़ शो के दौरान जीत को तय किया।


पंथ व सिख कौम की हमेशा सेवा की:-
जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि उनकी और से हमेशा पंथ व सिख कौम की रक्षा व सेवा संभाल की लड़ाई लड़ी गई है औैर जेले काटी व मुकद्वमेंं झेले गए हैं। दादूवाल ने कहा कि देश प्रदेश में प्रचार किया वही विदेशों मेें भी सिख धर्म का प्रचार प्रसार किया। दादूवाल नेे कहा कि उन्होंने हमेशा सिख कौम व पंथ व सिख धर्म के प्रचार प्रसार की सेवा करने का काम किया।


समुंद्री जहाज पर मोहर लगाओ, बादलो को भगाओ:
जत्थेदार दादूवाल ने कालांवाली हलका की सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि सिख संगत को समुंद्री जहाज पर मोहर लगाते हुए बादलो को भगाना चाहिए क्योंकि बादलो ने कभी हरियाणा प्रदेश के सिखो,पंथ व श्री गुरू ग्रंंथ साहिब की सेवा नही की बल्कि बेअदबी की है। दादूवाल ने कहा कि बादल सिख कौम व पंथ के गुनहागार है इन्हें माफ नही करना चाहिए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button