Haryana
Trending

सर्द मौसम इंसानों के साथ परिंदों पर पड़ रहा भारी।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- कड़ाके की ठंड इंसानों के साथ पक्षियों पर भी कहर बरसा रही है। सर्दी के कारण छोटे पक्षी घोंसले से गिरकर घायल हो रहे है जिसमें कबूतर के बच्चों की संख्या ज्यादा है। हैरानी की बात तो यह है की कुछ कबूतर तो उड़ते-उड़ते अचानक बेहोश होकर गिर रहे हैं। अब तक इस महीने 60 परिंदों का उपचार किया जा चुका है। इस बारे में पक्षी चिकित्सक डॉक्टर राजकुमार ने कहा पक्षियों के पंख कमजोर होते है जिस वजह से वो ज्यादा ठंड बरदाश नहीं कर पाते इस वजह से बीमार पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए हीटर वाले वार्ड में रखा गया है। वहीं प्रदूषण और ठंड के कारण लखवाग्रहस्त पक्षी भी आ रहे हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button