Haryana
Trending

अंबाला मे आज सुबह HSGPC के चुनाव की शुरुआत।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- हरियाणा मे HSGPC के आज चुनाव हो रहे है अंबाला मे आज. सुबह HSGPC के चुनाव की शुरुआत धीमी गति से हुई ,8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चुनाव होगा। चुनाव के तुंरत बाद ही विभिन्न बूथों पर मतगणना का काम किया जाएगा। अंबाला छावनी से 5 उम्मीद्वार विभिन्न दल से चुनाव लड़ रहे है । चुनावों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के भी कडे इंतजाम किए गए है। सभी मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस उपलब्ध है। वार्ड नंबर पांच से हरियाणा सिख पंथक दल के उम्मीदवार नवजीत सिंह कोहली ने भी अपना वोट डाले आम सिख वोटरों का कहना है कि कई साल बाद चुनाव हो रहे है ये अच्छी बात है हरियाणा मे HSGPC के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से हो रहे है और ये चुनाव कई सालो बाद हो रहे है जिससे सिक्ख संगत काफी खुश नज़र आ रही है चुनाव मे सुरक्षा के सभी इंतज़ाम पुख्ता किये हुए है वोट डाल कर आये नवलीन सिंह ने बताया कि वे अपना वोट डालकर आये हैं और उन्हें ख़ुशी है कि ये चुनाव हो रहे है और अगर चुनाव नहीं होते तो कोई भी कुछ भी सुझाव रखा देगा इसलिए ये चुनाव होने जरुरी है वही वोट डालने गए, वही हरियाणा सिख पंथक दल के उम्मीदवार नवजीत सिंह कोहली ने भी अपना वोट डाला और सभी सिक्ख संगत से अपील की वे अपना वोट जरुर डाले।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button