madhya pradesh
Trending

पटाखा जैसी आवाज निकालने वाले 70 साइलेंसर कराए नष्ट।।

शिवपुरी-(अतुल जैन):- शहर के माधव चौक पर पुलिस ने शनिवार दोपहर पटाखा जैसी आवाज निकालने वाले 70 साइलेंसरों को रोड रोलर सेनष्ट करने की कार्रवाई की। पुलिस ने यह साइलेंसर बुलेट बाइकों से जब्त किए थे।जानकारी के मुताबिक शहर में कुछ दिन पूर्व यातायात सप्ताह के दौरान वाहन चालकों पर नियम न मानने को लेकर कार्रवाई की गई। इस दौरान यातायात से लेकर कोतवाली फिजिकल व देहात थाना पुलिस ने मिलकर 70 बुलेट बाइक ऐसी पकड़ीं, जिनके साइलेंसरों से पटाखा जैसी आवाज निकली थीं। पुलिसने इन बाइक पर जुर्माना वसूलकर साइलेंस जब्त कर लिए थे। इन सभी साइलेंसरो को नष्ट करने के आदेश एसपी अमन सिंह राठौड़ ने अधिनस्थों को दिए थे। इसके बाद शनिवार को शहर के माधव चौक पर इन सभी साइलेंसरों को सड़क पर रखकर रोड रोलर से नष्ट किाय गया। कार्रवाई के दौरान टीआई कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़, देहात रत्नेश सिंह यादव, फिजिकल नवीन यादव व यातायात प्रभारी रणवीर यादव मौजूद रहे। टीआईकोतवाली राठौड़ का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, क्योंकि इन साइलेंसरो से ध्वनि प्रदूषण के साथ अराजक माहौल निर्मित होता है और यह कानून के खिलाफ है।। #newstodayhry @newstodahry

Back to top button