Haryana
Trending

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल काफिले पर हुआ पत्थराव।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और चुनाव प्रचार के दौरान बीते रोज केजरीवाल काफिले पर पत्थराव हुआ तो आप नेताओं ने इसका ठीकरा भाजपा कार्यकर्ताओं पर फोड़ा और आरोप लगाए की प्रवेश वर्मा के साथ चलने वाले लोगों ने केजरीवाल पर हमला किया। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने कहा कि लोगों में केजरीवाल के प्रति गुस्सा बहुत है लेकिन लोकतंत्र में गुस्से का इजहार वोट डालकर करना चाहिए। वहीं कांग्रेसी नेता अजय माकन के आप पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले बयान पर बिजनेस शायराना अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि कि गठबंधन में कोई दिल से साथ नहीं है कुछ तो वजह रही होगी। हाल ही में कुछ कांग्रेसी नेताओं ने हिसार में एक बैठक की और बिना नाम लिए दीपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाए कि वे सरकार बनाने की तैयारी में तो जुट गए लेकिन नेताओं को विधायक बनाने की बजाय केवल 45 विधायक बनाने पर ध्यान दिया। जिस पर विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धीरे-धीरे इनकी सच्चाई बाहर आ रही है और इन्होंने कभी किसी एक को नेता ही नहीं माना और कांग्रेस पार्टी नहीं यह तो धड़े हैं और इन सबकी आस्था पार्टी के प्रति नहीं बल्कि अपने नेताओं के प्रति है। राहुल गांधी ने हाल ही में बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया जिस पर विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंबेडकर जी की विचारधारा को जितना आहत कांग्रेस ने किया है उतना किसी ने नहीं किया। जवाहरलाल नेहरू तो उनके खिलाफ भाषण देने के लिए भी मैदान में उतरे ये तो उनको विधानसभा में भी नहीं आने देना चाहते थे और बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया उसमें तो इंदिरा गांधी ने धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद दो शब्द जोड़कर संविधान की आत्मा को ही बदल कर रख दिया। आजकल जो कभी-कभी नीले कपड़े डाल कर आते हैं वह सभी को धोखा दे रहें है। वहीं हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बेतरतीब चल रहे हरियाणा रोडवेज के स्टाफ को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी रोडवेज की बस अब बस स्टैंड के बाहर या बाईपास पर नहीं खड़ी होगी। कोई भी बस बाईपास नहीं निकलेगी अगर कोई बस बाहर रोड़ पर सवारियों को चढ़ाने के लिए खड़ी होती है तो उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने पुलिस को आदेश दे दिए हैं की बस को टोचन करके वह थाने ले जाएं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button