Haryana
Trending

सर्व साँझा पीरखाना ओढा में वार्षिक दीवान श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया।।

सर्व साँझा पीरखाना ओढा में वार्षिक दीवान श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- सर्व साँझा पीरखाना ओढ़ा में वार्षिक दीवान बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पीरखाना के गद्दीनशीन बाबा भगवान दास गर्ग व शेख बाबा नाज़र खान ने बाबा लखदाता पीर व मीरा साहिब के चिराग ऐ रोशन किए व धूप डालकर पीर बाबा को भोग लगाकर लंगर शुरू करवाया। इस मौके पर बाबा भगवान दास गर्ग को अनेक श्रद्धालियों व कमेटी सदस्यों ने हार पहनाकर सम्मानित किया। फिर भारी संख्या में पंजाब व हरियाणा से पधारे भक्तों ने लाइन लगाकर बाबा जी के दरबार में माथा टेका और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद भजन गायक जगा खान एंड पार्टी बुर्ज मानसा, शेख नाज़र खान, बाबा भोला तलवंडी साबों, माता सुखराज कोर, शेख व साइयों सहित अनेक बाबाओ ने इस मौके पर पंहुच कर अपनी अपनी हाजरी लगवाई। इस दीवान में जगा खान एंड पार्टी, सलीम खान व अली खान ने बाबा जी यशपाठ करते हुए भजन- पीर मलेरां बालियां, लावा तेरे मेहंदी. चिट्टा चादरा तानके सो गया, बिच मलेर दे. नाले तेरे फूल चडदे,नाले चडदा मेवा जय मां जय मां देवा.बच्चेयां ने दर तेरे ते नचना अज होके मस्त मलंग जी. सुनाकर श्रोताओं को निहाल किया। बाबा भगवान दास गर्ग ने सभी को दीवान की बधाई देते हुए आशीर्वाद व प्रसाद दिया। इस अवसर पर दूर दराज से पधारे सेंकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button