10 किलो अफीम, 20 किलो डोडा पोस्त बरामद, केले से भरे कैंटर से हो रही थी तस्करी।।
10 किलो अफीम, 20 किलो डोडा पोस्त बरामद; केले से भरे कैंटर से हो रही थी तस्करी।।


हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):- खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने भारतमाला ओवरब्रिज के नीचे से दो तस्करों को पकड़ा है। तस्करों के पास से 10 किलो अफीम और 20 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है। पकड़े गए मादक पदार्थों की कीमत करीब 55 लाख रुपए है। एसपी अरशद अली के निर्देशन में चल रहे जीरो टोलरेंस अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। हनुमानगढ़ टाउन पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान कार्रवाई की। पुलिस ने हनुमानगढ़-रावतसर रोड पर केले से भरे एक संदिग्ध कैंटर से आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी पंजाब के तरनतारण जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान हरजीत सिंह उर्फ गोरा और मेहर सिंह उर्फ काका के रूप में हुई है। पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ कैंटर (नंबर पीबी 02 डीएफ 4127) को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 और 8/15 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी सुभाषचंद्र के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह, देवीलाल, प्रदीप कालवी और चालक भीमसैन की टीम शामिल थी। डीएसटी टीम सेक्टर हनुमानगढ़ ने भी सहयोग किया।। #newstodayhry @newstodayhry