

बड़ागुढ़ा /रोड़ी-(गुरनैब दंदीवाल):- क्षेत्र के गांव भीवां में बाबा बुटी नाथ व बाबा सरोवर दास युवा क्लब रजि, (नेहरू युवा क्लब संबंधित), ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से बाबा बुटी नाथ व बाबा सरोवर दास व मुनि सुखदेव दास की याद में रविवार से मंगलवार तक तीन दिवसीय 41 वां सालाना कबड्डी टूर्नामेंट एवं जोड़ मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। प्रबंधकों ने बताया कि मंगलवार को धार्मिक समागम दौरान श्री सहज पाठ का भोग पड़ा। उपस्थित समूह संगतों ने लंगर ग्रहण किया। डेरा को फूलों और रंगबिरंगी लाईटों से भव्य सजाया गया। मेले में सजी दुकानों पर लोगों ने खूब खरीददारी की। मेला को सफल बनाने में समस्त सेवादारों, सहयोगियों ने सराहनीय योगदान दिया। तीनों दिन टूर्नामेंट की रौनकें बढ़ाने पर मेला प्रबंधकों, क्लब पदाधिकारियों, नये, पुराने पंच, सरपंच, ग्राम पंचायत सरपंच विरेंद्र सिंह दंदीवाल सहित गांव के गणमान्य लोगों द्वारा हरियाणा पंजाब से भारी तादाद में मेला व टूर्नामेंट में पहुंचे खिलाड़ियों एवं मेहमानों , समस्त सहयोगियों सहित दर्शकों का यहां पहुंचने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।। #newstodayhry @newstodayhry