Haryana
Trending

4 साल बाद प्रेम विवाह का हुआ खौफनाक अंत।।

महाराष्ट्र के जलगांव से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ससुराल वालों ने अपनी बेटी के ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेम विवाह की वजह से ससुराल वाले अपने दामाद से रंजिश रखते थे। मामला जलगांव के पिंपराला हुडको क्षेत्र का है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि युवक मुकेश शिरसाठ पर चाकू और गंडासे से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मुकेश ने चार साल पहले अपनी पत्नी पूजा के साथ भागकर शादी रचाई थी। इलाके की लड़की के साथ भागकर उसके परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी, जिसकी वजह से ससुराल वाले नाराज थे और वह बदला लेने का मौका तलाश रहे थे। वहीं पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह जब मुकेश अपनी दुकान पर जाने के लिए घर से निकला, तो उसके ससुराल वालों ने उस पर चाकू और गंडासे से हमला कर दिया। इस हमले में मुकेश के सात रिश्तेदार घायल हो गए, जिनमें उसका भाई, चाचा, चाची और तीन चचेरे भाई शामिल थे, जो बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। मुकेश के परिवार में माता-पिता, पत्नी, भाई और एक बेटी हैं। पुलिस ने इस हत्या मामले में अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि मुकेश के साले समेत नौ लोगों के खिलाफ रामानंदनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पत्नी पूजा ने कहा कि उनके पति की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button