Haryana
Trending

गणतंत्र दिवस को लेकर गुरुग्राम पुलिस का ट्रेफिक प्लान।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल के लिए दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। आज शाम 5 बजे से कल दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में बाहरी वाहन प्रवेश नहीं कर सकते। जिसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर रूट को डायवर्ट किया है। जिसमें NH 48 पर जयपुर से आने वाले भारी वाहनों को केएमपी के जरिए डायवर्ट कर दिया है। दरअसल दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए रिहर्सल की जानी है और इस रिहर्सल में कोई ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने भी ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर रूट को डाइवर्ट कर दिया है। जहां NH 48 से लेकर गुरुग्राम के शंकर चौक, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक के कुछ ऐसे पॉइंट्स है जहां से दिल्ली जाने वाले बाहरी वाहनों को वैकल्पिक रूट दिया गया है ताकि दिल्ली में अव्यवस्था न हो। आज शाम 5 बजे से लेकर कल दोपहर 1:30 बजे तक यह रोड डाइवर्ट रहेगा तो वहीं 25 तारीख को भी शाम 5 बजे से 26 तारीख दोपहर 1:30 तक भी इसी तरह से रूट को डाइवर्ट किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button