शहर के प्रतिष्ठित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने प्रवेशोत्सव को मनाने की संपूर्ण तैयारी कर ली है।।
शहर के प्रतिष्ठित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने प्रवेशोत्सव को मनाने की संपूर्ण तैयारी कर ली है।।


रानिया-(विरेंन्द्र मलेठीया):- शहर के प्रतिष्ठित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने प्रवेशोत्सव को मनाने की संपूर्ण तैयारी कर ली है। आज विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती इंद्रजीत कौर ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों की बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने विद्यालय में बाल वाटिका से कक्षा बारहवीं तक नामांकन को बढ़ावा देने के लिए संपूर्ण शहर में डोर टू डोर कैंपेन शुरू करने का निर्णय लिया और साथियों को भी इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू प्रोत्साहित किया। इसके तहत कुल छह टीमों का गठन किया गया जो कि प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर जाकर नामांकन बढ़ाने हेतू शहरवासियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगे। साथ ही विद्यालय की गतिविधियों , खेल कूद गतिविधियों, साज सज्जा को, बुनियादी सुविधाओं को और विद्यालय की उपलब्धियों को शहरवासियों तक पहुंचाने का कार्य इसी अभियान में किया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि विद्यालय की छात्राओं ने अकादमिक, खेलकूद , सांस्कृतिक कार्यक्रमो में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करके परिवार शहर और विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह डोर टू डोर अभियान को जल्द ही आस पास के गांवों तक भी पहुंचने का निर्णय प्राचार्या जी द्वारा लिया गया है। इस अवसर पर आज से ही यह अभियान शुरू कर दिया गया है जिसमें प्राचार्या जी ने स्वयं एक परिवार से मिलकर एक सफल नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है। उक्त मौके पर श्री शमशेर सिंह, श्री बलवीर सिंह, श्रीमती मीना देवी आदि शिक्षक मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry