Haryana
Trending

फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से लगने वाले बाजारों में दुकान लगाने वाले लोगों से की जाती है वसूली।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से लगने वाले बाजारों में दुकान लगाने वाले लोगों से वसूली की जाती है इसको लेकर सैकड़ो लोगों ने आज नगर निगम अधिकारियों को शिकायत दी है। वहीं निगम के अधिकारियों ने उगाही करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। फरीदाबाद में सप्ताह के अंदर अलग-अलग जगह पर बाजार लगाए जाते हैं जिनमें दुकान लगवाने की आवाज में उगाई की जाती है लोगों ने कई लोगों पर उनसे जबरन वसूली करने का आरोप भी लगाया है इसको लेकर निगम के अधिकारियों को शिकायत देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम अधिकारियों को शिकायत देते हुए लोगों ने कहा कि वह छोटी सी दुकान लगाते हैं और उसकी आवाज में जो कमाई होती है यह दबंग लोग उनसे जबरन वसूली कर कर ले जाते हैं। वहीं नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग का कहना है कि 200 के करीबन लोग उनसे जाकर मिले हैं और उन्होंने बताया है कि कुछ लोग उनसे बाजार लगवाने की आवाज में उगाई करते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा और बाजार भी अवैध रूप से नहीं लगने दिया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button