

रोहतक-(विकास ओहल्यान):- रोहतक शहर ओर आसपास के शहरों में आए दिन हो रही बाइक चोरी के मामलों में पुलिस को अहम कामयाबी हासिल हुई है। रोहतक पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने चरखी दादरी के रहने वाले एक युवक को 13 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जिनमें से सात बाइक रोहतक शहर से चोरी की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी नशे का आदी है और इस नशे की बेरोजगार होने के कारण बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के इंचार्ज अनेश कुमार ने बताया कि जिले में बाइक चोरी की बहुत सी वारदातें हो रही थी और अलग-अलग थानों में जिनके संबंध में एफआईआर भी दर्ज थी। उन्हीं की जांच के लिए एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम जांच करने में जुटी हुई थी। जिसके लिए आईएमटी चौक पर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान चरखी दादरी का रहने वाला रोहित को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया गया। फिलहाल रोहित रोहतक शहर की रैनकपुरा में किराए के मकान में रहता है। जब उससे पूछताछ हुई तो 13 वारदातों का खुलासा हुआ, जिसमें से 7 बाइक रोहतक से चोरी की गई थी। जबकि बाकी बची 6 मोटरसाइकिल झज्जर जिले से चुराई गई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 13 बाइक बरामद कर ली है। वहीं इंस्पेक्टर अनेश कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और अपने नशे की भूख मिटाने के लिए बाइक चोरी करता था। इसके बाद उन्हें बेचकर जो पैसा मिलता उसे अपने नशे का शौक पूरा करता था।। #newstodayhry @newstodayhry